(ललित के झा)
वाशिंगटन, 23 नवंबर (भाषा) विभिन्न भारतीय-अमेरिकी समुदायों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भारत में ‘‘समावेशी विकास’’ की प्रतिबद्धता को लेकर प्रशंसा की।
‘वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी’ में शुक्रवार को आयोजित ‘ग्लोबल इक्विटी अलायंस समिट’ में नेताओं ने कहा कि मोदी के शासन में भारत में अल्पसंख्यक समुदाय सुरक्षित हैं।
‘इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन’ और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में ‘एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन इंडियन माइनॉरिटीज’ की भी शुरुआत हुई। इस वर्ष अमेरिका और कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि में इसकी शुरुआत की गई है।
समावेशी विकास और अल्पसंख्यक कल्याण के प्रति मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए ‘वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी’ और ‘एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन इंडियन माइनॉरिटीज’ ने अल्पसंख्यक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ‘डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड’ से नवाजा।
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति सतनाम सिंह संधू ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया।
‘एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन इंडियन माइनॉरिटीज’ के संस्थापक एवं अध्यक्ष जसदीप सिंह जस्सी ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यकों के उत्थान और विकास पर मोदी के दृष्टिकोण से हमें इस संगठन की प्रेरणा मिली। यह संगठन अमेरिका तक सीमित नहीं रहेगा, इसका विस्तार किया जाएगा। हम अल्पसंख्यकों के उत्थान और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण से पूरी दुनिया को अवगत कराना चाहते हैं।’’
‘वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी’ की प्रोवोस्ट डॉ. चेरिल हैरिस किसुन्जू ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर में समानताएं देखती हूं कि वे सपनों की ताकत को पहचानते हैं। एक ऐसा सपना जिसमें सभी लोगों का सम्मान किया जाता है और पूर्ण आजादी हो। वे इस बात को समझते हैं कि इन सपनों को साकार करने के लिए एक बुनियादी ढांचे, एक कानूनी संरचना की आवश्यकता है।’’
‘यूएस इंडिया एसएमई काउंसिल’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलीशा बी पुलिवर्ती ने कहा कि मोदी ईसाइयों के साथ-साथ अन्य अल्पसंख्यकों के लिए भी बहुत कुछ कर रहे हैं।
भाषा खारी पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
IND vs AUS Test Day 2: अब भारत की जीत…
6 mins ago