भारत, अन्य देशों के साथ समानता के आधार पर अच्छे संबंध चाहता है बांग्लादेश : अंतरिम सरकार

भारत, अन्य देशों के साथ समानता के आधार पर अच्छे संबंध चाहता है बांग्लादेश : अंतरिम सरकार

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 10:39 PM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 10:39 PM IST

ढाका, 14 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शनिवार को कहा कि वह भारत सहित सभी देशों के साथ पारस्परिक सम्मान और समानता पर आधारित मजबूत संबंध चाहती है।

‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने नरसिंगडी के रायपुरा और बेलाबो उपजिलों में अधिकारियों, पत्रकारों, नेताओं और बुद्धिजीवियों के साथ दो अलग-अलग बैठकों के दौरान ये टिप्पणियां कीं।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने भारत को संदेश भेजा है, जिसमें अच्छे संबंधों की इच्छा जताई गई है, लेकिन यह आपसी हितों पर आधारित होना चाहिए। हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश सभी देशों के साथ सम्मान और समानता के आधार पर अच्छे संबंध चाहता है तथा सरकार इस लक्ष्य की ओर काम कर रही है।

हुसैन ने अंतरिम सरकार की निष्पक्ष शासन व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया, जिसमें छात्रों समेत जनता की चिंताओं को दूर करना और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुधारों को लागू करना शामिल है।

उन्होंने कहा कि इन सुधारों के बाद राजनीतिक सत्ता निर्वाचित नेताओं को हस्तांतरित हो जाएगी।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल