भारत-अमेरिका संबंध तय करेंगे कि यह सदी प्रकाश की है या अंधकार की : माइक वाल्ट्ज

भारत-अमेरिका संबंध तय करेंगे कि यह सदी प्रकाश की है या अंधकार की : माइक वाल्ट्ज

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 12:42 AM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 12:42 AM IST

वाशिंगटन, 12 नवंबर (भाषा) अमेरिका के अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार माइक वाल्ट्ज ने इस बात पर बल दिया है कि अमेरिका-भारत संबंध 21वीं सदी के ‘सबसे महत्वपूर्ण’ संबंध हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह साझेदारी निर्धारित करेगी कि यह प्रकाश की सदी है या अंधकार की सदी।

वाल्ट्ज को निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नामित किया गया है।

वाल्ट्ज ने ये टिप्पणियां सितंबर में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में ‘यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में की थीं।

उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से यह (अमेरिका-भारत) 21वीं सदी का सबसे महत्वपूर्ण संबंध है। इससे यह तय होगा कि यह प्रकाश की सदी है या अंधकार की सदी।’

वह चुनाव संबंधी व्यस्तताओं के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे और उन्होंने सम्मेलन को वीडियो संदेश भेजा था।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश