कोलंबो, 24 दिसंबर (भाषा) श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों में विकास की 33 परियोजनाओं के लिए भारत 237.1 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगा। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई।
कैबिनेट प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयथिस्सा ने संवाददाताओं को बताया कि कैबिनेट ने दोनों देशों के बीच सामाजिक-आर्थिक विकास और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के मकसद से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इस व्यवस्था के तहत भारत शिक्षा के लिए 31.5 करोड रुपए, स्वास्थ्य के लिए 78 करोड रुपए और कृषि के लिए 62 करोड रुपए उपलब्ध कराएगा।
इन परियोजनाओं का उद्देश्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, विकास करना तथा स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना है।
भाषा
यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इजराइल के रक्षा मंत्री ने हमास नेता की हत्या की…
3 hours ago