(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, सात दिसंबर (भाषा)भारत ने नेपाल के कोशी प्रांत में एक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए 3.54 करोड़ रुपये का अनुदान देने का वादा किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति के मुताबिक, तेरहाथुम जिले में कहलालंग स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला शुक्रवार को नेपाली कांग्रेस की सांसद सीता गुरुंग और नेपाल में भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से रखी।
इस स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत भारत की 3.54 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से किया जा रहा है।
भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यह तेरहाथुम जिले में शुरू की जा रही पहली उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, अनुदान का इस्तेमाल दो मंजिला स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण के लिए किया जा रहा है, जिसमें आपातकालीन वार्ड, प्रसूति वार्ड, सामान्य वार्ड, प्रशासनिक अनुभाग और अन्य संबद्ध सुविधाएं शामिल होंगी।
इस अवसर पर राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 2003 से अब तक भारत सरकार ने नेपाल में विभिन्न क्षेत्रों में 563 से अधिक एचआईसीडीपी परियोजनाएं शुरू की हैं और 490 परियोजनाएं पूरी की हैं।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप