दमिश्क। Syria Latest News : सीरिया के एक युद्ध पर्यवेक्षक ने मंगलवार को कहा कि इजराइल ने सीरिया में भारी हवाई हमले किए हैं और उसके सैनिक देश में और अंदर घुस गए हैं। इजराइली रक्षा मंत्री ने घोषणा की कि उनकी सेना ने सीरिया की नौसेना को नष्ट कर दिया है। इजराइल ने विद्रोहियों द्वारा सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद सीरिया के अंदर ‘बफर जोन’ में घुसने की बात स्वीकार की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसके सैनिक उस क्षेत्र से आगे गए हैं या नहीं, जिसे 50 साल से भी पहले स्थापित किया गया था। इजराइल ने इस बात से इनकार किया है कि वह सीरिया की राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहा है।
भारत सरकार ने सीरिया में हाल के घटनाक्रमों के बाद वहां फंसे 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बीते मंगलवार की देर रात को विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के बाद देश में हालात तनावपूर्ण हो गए थे, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद, दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने मिलकर निकासी अभियान को अंजाम दिया। भारतीय नागरिकों को सीरिया से लेबनान पहुंचाया गया। वहां से वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए भारत लौटेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। मंत्रालय ने सीरिया में भारतीय नागरिकों को दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह भी दी है। बयान में कहा गया है, “सीरिया में बचे हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी (hoc.damascus@mea.gov.in) पर संपर्क में रहें। सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रखे है।
प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में फ्रांस का दौरा करेंगे
12 hours ago