माले, 10 दिसंबर (भाषा) भारत ने मालदीव को उसके अड्डू शहर में स्थित राष्ट्रीय पुलिसिंग कॉलेज के नवीनीकरण के लिए 85 लाख एमवीआर (मालदीव मुद्रा रुफिया) का दान दिया है। यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मंगलवार को मिली।
मालदीव के गृह, सुरक्षा एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अली इहुसन ने कहा कि माले से लगभग 540 किलोमीटर दक्षिण में अड्डू शहर में ‘‘राष्ट्रीय पुलिसिंग कॉलेज एवं कानून प्रवर्तन’ के नवीनीकरण के लिए सहायता ‘भारत और मालदीव के बीच विशेष संबंध को दर्शाती है।’’
समाचार पोर्टल ‘एडीशन डॉट एमवी’ ने कहा कि मंत्री ने पुलिस अकादमी में 37वें पुलिस प्रारंभिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के स्नातक समारोह के दौरान दान के महत्व पर प्रकाश डाला और इस सहयोग के लिए भारत सरकार के प्रति आभार जताया।
समारोह में भारत के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक अमित गर्ग भी उपस्थित थे।
भाषा संतोष अमित
अमित