भारत आज ओलंपिक में लगा सकता है पदक की हैट्रिक, नीरज चोपड़ा, बजरंग पुनिया और अदिति पर रहेगी नजर

आज तीन तीन खिलाड़ी पकद के लिए मैदान में उतरेंगे। सबसे ज्यादा उम्मीद नीरज चोपड़ा से हैं , जो भाला फेंक के फाइनल में हैं और गोल्ड के लिए उतरेंगे।

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 07:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

खेल। टोक्यो ओलंपिक में आज भारत पदक की हैट्रिक लगा सकता है। आज तीन तीन खिलाड़ी पकद के लिए मैदान में उतरेंगे। सबसे ज्यादा उम्मीद नीरज चोपड़ा से हैं , जो भाला फेंक के फाइनल में हैं और गोल्ड के लिए उतरेंगे।

Read More News: रायपुर में एक ही दिन में 70 हजार से अधिक चिटफंड निवेशकों ने किया आवेदन, अब तक मिले 86834 आवेदन

इनका मुकाबला शाम 4.30 बजे होगा जिस पर देशभर की निगाहें लगी हैं। वहीं बजरंग पुनिया कास्य पदक के लिए भिड़ेंगे। इनका मुकाबला दोपहर 3.40 पर होगा। वहीं गोल्फ में महिला भारत की यंगगिस्ट गोल्फर अदिती अशोक मैदान में हैं अगर वो जीतती हैं तो गोल्ड के लिए दावेदार हो जाएंगी।

Read More News:  आरक्षक ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ा, तो पुलिसकर्मी को ही चाकू मारकर फरार हुआ शातिर, लेकिन कानून के लंबे हाथ से धर दबोचा

बतादें कि आज ओलंपिक का अंतिम दौर है रविवार 8 अगस्त को ओलंपिक खेलों का समापन हो जाएगा। इस दौरान कुछ ही मुकाबले होंगे और इसलिए आपको चार सालों का लंबा इंतजार करना होगा।

Read More News:  मध्यप्रदेश में चारो ओर पानी ही पानी, सड़के और खेत तालाब में तब्दिल, कई गांवों का संपर्क कटा