लंदन, 24 जनवरी (भाषा) भारत और ब्रिटेन ने स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान के क्षेत्र में मजबूत संबंधों के साथ रणनीतिक साझेदार के रूप में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है, जिसका विशिष्ट उद्देश्य स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी और नवाचार क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रीटिंग द्वारा बृहस्पतिवार को लंदन में हस्ताक्षरित ‘हेल्थ एंड लाइफ साइंसेज पार्टनरशिप’ में देश की राज्य-वित्तपोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में डिजिटलीकरण और नवाचार सहित कई क्षेत्र शामिल होंगे।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने कहा, ‘‘इससे स्वास्थ्य सेवा नवाचार और स्वास्थ्य सुरक्षा पर भारत के साथ ब्रिटेन की सहयोग साझेदारी मजबूत होगी।’’
दिल्ली की तरफ से इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हस्ताक्षर किए।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल