भारत ने बढ़ती हिंसा के बीच भारतीय नागरिकों को लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी |

भारत ने बढ़ती हिंसा के बीच भारतीय नागरिकों को लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी

भारत ने बढ़ती हिंसा के बीच भारतीय नागरिकों को लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 12:48 PM IST, Published Date : September 26, 2024/12:48 pm IST

यरूशलम, 26 सितंबर (भाषा) भारत ने बढ़ती हिंसा के बीच भारतीय नागरिकों से लेबनान की यात्रा से बचने का आग्रह किया है और वहां मौजूद लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने तथा जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों से संबंधित कार्यालय ने बुधवार को कहा था कि लगभग एक साल पहले हिजबुल्ला द्वारा उत्तरी इजराइल पर रॉकेट दागने और इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बाद लेबनान में 20,000 लोग विस्थापित हुए हैं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, बुधवार को इजराइली हमलों में 51 लोग मारे गए और 223 घायल हुए।

लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए परामर्श में कहा, ‘एक अगस्त 2024 को जारी परामर्श के पुनरावलोकन और क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों व तनाव को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।’

परामर्श में कहा गया है, “लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को भी देश छोड़ने की सलाह दी जाती है। जो लोग किसी भी कारण से लेबनान में रह गए हैं, उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)