अमेरिका में टेक्सास, उसके पड़ोसी प्रांतों में योग दिवस कार्यक्रमों में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया

अमेरिका में टेक्सास, उसके पड़ोसी प्रांतों में योग दिवस कार्यक्रमों में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 09:51 AM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 09:51 AM IST

(सीमा हखू काचरू)

ह्यूस्टन, 24 जून (भाषा) अमेरिका के टेक्सास प्रांत में चिलचिलाती गर्मी के बीच दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर महीने भर चलने वाले कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग योग करने के लिए एकत्र हुए।

यह कार्यक्रम ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास (सीजीआई) और कई सहयोगी संगठनों द्वारा आयोजित किया गया। इसका ध्येयवाक्य ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ था।

चौराहों से लेकर नदी के शांत किनारे और रंग-बिरंगी कालीन से सजे उद्यानों तक विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग पृष्ठभूमि के प्रतिभागी योग की परिवर्तनकारी शक्ति का अहसास करने जुटे।

दो जून से शुरू होकर 29 जून तक चलने वाला यह योग उत्सव टेक्सास के अलावा अर्कांसस, कोलोराडो, कंसास, लुइसियाना, न्यू मैक्सिको और ओक्लाहोमा प्रांतों में आयोजित किया जा रहा है।

संवादात्मक कार्यशालाओं, लाइव प्रदर्शनों और सामूहिक योग सत्रों में प्रतिभागी शांति, आंतरिक संतुलन और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने वाले अभ्यास में डूब गये।

विश्राम, प्राणायाम (सांस का नियमन) और ध्यान सहित योगाभ्यासों ने तन-मन को जीवंत करने की योग की क्षमता प्रदर्शित की।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। यह योग के परिवर्तनकारी लाभों पर प्रकाश डालता है और दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित करता है।

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार