पेशावर, 23 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना की मीडिया इकाई ने यह जानकारी दी।
एक बयान में कहा गया कि खैबर जिले के बारा इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
बयान में कहा गया कि एक अन्य घटना में दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के माध्यम से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादी समूहों की गतिविधि देखी।
इसमें कहा गया, ‘हमारे सैनिकों ने घुसपैठ की उनकी कोशिश को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया और अभियान के दौरान एक आतंकवादी मारा गया।’’
बयान में कहा गया कि घटना में तीन आतंकवादी घायल हो गये।
भाषा
योगेश संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सीओपी 29 में तनाव बढ़ा, कमजोर देशों के दो समूह…
41 mins ago