ऑस्ट्रिया में नयी सरकार के गठन को लेकर विभिन्न दलों के बीच बातचीत विफल

ऑस्ट्रिया में नयी सरकार के गठन को लेकर विभिन्न दलों के बीच बातचीत विफल

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 05:10 PM IST

वियना, तीन जनवरी (एपी) ऑस्ट्रिया में नयी सरकार बनाने को लेकर जारी वार्ता शुक्रवार को विफल हो गई, क्योंकि संभावित गठबंधन के सहयोगियों में से सबसे छोटा दल इस वार्ता में शामिल नहीं हुआ।

पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति द्वारा रूढ़िवादी चांसलर कार्ल नेहमर को नयी सरकार गठित करने का कार्य सौंपे जाने के बाद से वार्ता में देरी हो रही थी। यह निर्णय तब लिया गया जब अन्य सभी पार्टियों ने अति-दक्षिणपंथी फ्रीडम पार्टी के साथ काम करने से इनकार कर दिया, जिसने सितंबर में पहली बार राष्ट्रीय चुनाव जीता था।

नेहमर अपनी ऑस्ट्रियाई पीपुल्स पार्टी का गठबंधन सोशल डेमोक्रेट्स और उदारवादी निओस पार्टी के साथ बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

नेहमर की पार्टी और सोशल डेमोक्रेट्स ने अतीत में ऑस्ट्रिया में मिलकर शासन किया है, लेकिन सितंबर में निर्वाचित संसद में उनके पास बहुमत नहीं था।

इसे व्यापक रूप से बहुत छोटा सा उपाय माना गया और दोनों दलों ने नियोस को शामिल करने की मांग की। लेकिन, नियोस नेता बीट मेइनल-रीसिंगर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी वार्ता में शामिल नहीं होगी।

एपी रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश