इस्लामाबाद, छह अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने प्रदर्शनकारी नेता अली अमीन गंडापुर के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बावजूद सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है, जिससे राजधानी इस्लामाबाद में दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण रही।
खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने रातभर चली बैठक में फैसला किया कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक पार्टी संस्थापक खान अपने समर्थकों से इसे (प्रदर्शन) समाप्त करने के लिए नहीं कहते।
‘डॉन अखबार’ के अनुसार खान की पार्टी की राजनीतिक समिति ने यह भी फैसला किया है कि अगर गंडापुर को गिरफ्तार किया जाता है तो पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम स्वाति विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे और अगर स्वाति को गिरफ्तार किया जाता है तो कमान संभालने के लिए एक नया नेता चुना जाएगा।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान खान ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। खान एक साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।
खान की पार्टी न्यायपालिका के साथ एकजुटता जताने और महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।
राजनीतिक समिति ने गंडापुर के लापता होने की भी आलोचना की। गंडापुर देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री हैं। समिति ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया तो इसके ‘गंभीर परिणाम’ होंगे।
भाषा योगेश संतोष
संतोष