नई दिल्ली। Pakistan Election Results 2024 पाकिस्तान में गुरुवार (8 फरवरी) को 12वें आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई है। जिसका परिणाम आना भी शुरू हो गया है। पाकिस्तान में 266 सीटों के लिए मतगणना अभी भी जारी है। 97 सीटों पर नर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा किया है। जिसमें सबसे ज्यादा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थक उम्मीदवार है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन पार्टी को 72 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसके अलावा पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीपीपी ने 52 सीट पर चुनाव जीती है। इसी बीच पूर्व पीएम इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Pakistan Election Results 2024 इस वीडियो को पूर्व पीएम इमरान खान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मेरे पाकिस्तानियों आपने कल वोट देकर अपनी हकीकी (वास्तविक) आजादी की बुनियाद रख दी है। मैं आपको 2024 का चुनाव जीतने पर मुबारकबाद देता हूं। मुझे आप सब पर पूरा भरोसा था कि आप वोट देने निकलेंगे। आपने मेरे भरोसे का मान रखा है और आपके भारी मतदान ने सबको हैरान कर दिया है। आपके वोट की वजह से लंदन प्लान विफल हो चुका है। नवाज शरीफ एक कमजर्फ इंसान है, जिसने आधिकारिक नतीजे के बावजूद तीस सीट पीछे होते हुए भी जीत का भाषण दिया है। कोई पाकिस्तानी इसे नहीं मानेगा और अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी उस पर बखूबी लिख रहा है।’
Read More: पेड़ के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, युवक ने तीन लोगों को उतारा मौत के घाट
‘आजाद सूत्रों के मुताबिक धांधली शुरू होने से पहले हम 150 सीटों पर जीत रहे थे। फॉर्म-5 के आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त हम 170 सीटों पर जीत रहे हैं। मेरे पाकिस्तानियों, आपने तारीख रकम कर दी है। मुझे आप पर बहुत फख्र है और मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने हमें एक कौम बना दिया है। अब हमें ऊंची उड़ान से कोई नहीं रोक सकता। आखिर में, आपने घबराना नहीं है।’