Pakistan News

Pakistan News: अब 14 साल तक जेल में रहेंगे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पत्नी को भी मिली इतनी साल की सजा, जानें किस मामले में पाए गए दोषी

Pakistan News: अब 14 साल तक जेल में रहेंगे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पत्नी को भी मिली इतने साल की सजा, जानें किस मामले में पाए गए दोषी

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 01:31 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 1:30 pm IST

इस्लामाबाद: Pakistan News पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाया और दोनों को क्रमशः 14 और सात साल की जेल की सजा सुनाई। भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने फैसला सुनाया, जिसे अलग-अलग कारणों से तीन बार टाला जा चुका था। आखिरी बार इसे 13 जनवरी को टाला गया था।

Read More: CG Bijapur Naxal Attack News: बीजापुर हमले का बदला, सुरक्षाकर्मियों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर, सभी के शव भी बरामद 

Pakistan News न्यायाधीश ने आदिला जेल में स्थापित एक अस्थायी अदालत में खान और उनकी पत्नी को कारावास की यह सजा सुनायी । राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने दिसंबर 2023 में खान (72), बीबी (50) और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन पर राष्ट्रीय खजाने को 19 करोड़ पाउंड (करीब 50 अरब पाकिस्तानी रुपये) का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। मुकदमा खान और बीबी पर चलाया गया क्योंकि एक प्रॉपर्टी कारोबारी सहित अन्य सभी आरोपी देश से बाहर हैं ।

Read More: Raipur IT Raid News: राजधानी में एक और कारोबारी के घर आयकर विभाग की दबिश, खंगाले जा रहे कई दस्तावेज 

आरोप है कि एक प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ समझौते के तहत ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी द्वारा पाकिस्तान को लौटाए गए 50 अरब पाकिस्तानी रुपये का दुरुपयोग किया गया। राष्ट्रीय खजाने के तौर पर इस्तेमाल होने वाली इस राशि को उस व्यवसायी के कथित तौर पर निजी लाभ के लिए लगाया गया, जिसने बीबी और खान को एक विश्वविद्यालय स्थापित करने में मदद की थी। अल-कादिर ट्रस्ट की ट्रस्टी के रूप में बीबी पर इस समझौते से लाभ उठाने का आरोप है, जिसमें झेलम में अल-कादिर विश्वविद्यालय के लिए 458 कनाल भूमि का अधिग्रहण करना भी शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

इमरान खान और उनकी पत्नी को किस मामले में दोषी ठहराया गया?

इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय खजाने को 50 अरब पाकिस्तानी रुपये का नुकसान पहुंचाया था।

इमरान खान और उनकी पत्नी को कितनी सजा सुनाई गई है?

इमरान खान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सात साल की सजा सुनाई गई है।

अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में क्या आरोप हैं?

आरोप है कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी से पाकिस्तान को लौटाए गए 50 अरब पाकिस्तानी रुपये का दुरुपयोग किया, जिसका फायदा निजी रूप से एक व्यवसायी को हुआ, जिसने खान और बीबी को एक विश्वविद्यालय स्थापित करने में मदद की।

यह मामला किसने दर्ज किया था?

यह मामला पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने दिसंबर 2023 में दर्ज किया था।

इमरान खान और उनकी पत्नी की सजा पर फैसला कहां हुआ?

यह फैसला पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत द्वारा सुनाया गया, जो आदिला जेल में अस्थायी रूप से स्थापित की गई थी।
 
Flowers