चीन: Imposes Total Lockdown दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर लगभग समाप्त हो गई है और जिंदगी पहले की तरह पटरी पर लौट आई है। लेकिन दूसरी ओर चीन में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां नए संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए यहां के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड वर्किंग ग्रुप और नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इमुनाइजेशन (एनटीजीएआई) के चेयरमैन एनके अरोड़ा ने मंगलवार को कहा कि हम 12 से 14 वर्ष के बच्चों को इसलिए वैक्सीन लगाने जा रहे हैं क्योंकि इस उम्र के बच्चे हाई रिस्क पर हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि चीन और सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बता दें कि चीन में मंगलवार को एक दिन में 5280 नए मामले सामने आए।
Imposes Total Lockdown अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने के लिए जीरो कोविड की रणनीति अपनाई थी, इसके बाद भी। चीन में तेजी से कोरोना के बढ़ रहे हैं। चीन में रविवार को कोरोना के 2000 नए मामले दर्ज किए गए थे। तब चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि चीन में करीब 2 साल के बाद पहली बार एक दिन में पहली बार 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।
अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने जानकारी दी है कि कोविड के बढ़ते मामलों के चलते चीन में पूर्वोत्तर के शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहां के 18 प्रांत ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहे हैं। जिलिन प्रांत में 14 मिलियन और शेनजिन में 17 मिलियन लोग लॉकडाउन के चलते अपने घरों में कैद हो गए हैं। वहीं शंघाई में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
वहीं, बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच बीजिंग में आने वाले लोगों के न्यूक्लिक एसिड टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। शहर में प्रवेश करने के सात दिनों तक लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने, ग्रुप में खाना खाने और सभाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा गया है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक चीन में 3 जनवरी 2020 से लेकर 14 2022 तक कुल 761907 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से 9482 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 26 फरवरी 2022 तक 3,138,003,103 लोगों को चीन में वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
Read More: RBI नहीं लाएगा कोई भी रेगुलेटेड क्रिप्टोकरेंसी, केंद्र सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी