गाजा पर संघर्ष विराम समझौते के साथ वास्तविक स्वरूप ले सकता है आईएमईसी गलियारा: बाइडन

गाजा पर संघर्ष विराम समझौते के साथ वास्तविक स्वरूप ले सकता है आईएमईसी गलियारा: बाइडन

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 08:39 AM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 08:39 AM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 16 जनवरी (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते की घोषणा के साथ ही भारत से पश्चिम एशिया के रास्ते यूरोप तक जाने के लिए प्रस्तावित आईएमईसी कॉरिडोर अब वास्तविक रूप ले सकता है।

बाइडन ने गाजा और बंधकों को लेकर इजराइल तथा हमास के बीच समझौते की घोषणा करते हुए व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘23 सितंबर को दिल्ली में जी20 सम्मेलन में, मैंने भारत से पश्चिम एशिया होते हुए यूरोप तक एक आर्थिक गलियारे के दृष्टिकोण के लिए प्रमुख देशों को एकजुट किया था। वह दृष्टिकोण अब वास्तविक स्वरूप ले सकता है।’’

भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप कॉरिडोर (आईएमईसी) को चीन की ‘वन बेल्ट, वन रोड’ पहल के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। नौ सितंबर, 2023 को नयी दिल्ली में आठ देशों – भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी और इटली द्वारा हस्ताक्षरित इस पहल का उद्देश्य रेल और पोत परिवहन नेटवर्क के माध्यम से यूरोप और एशिया के बीच परिवहन तथा संचार संपर्कों को मजबूत करना है।

अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हमास के हमले के बाद आईएमईसी गलियारे की परियोजना में रुकावट आ गई थी।

हडसन इंस्टीट्यूट नामक थिंक-टैंक की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, आईएमईसी इस बात का एक और उदाहरण प्रस्तुत करता है कि कैसे नयी दिल्ली अपने विस्तार लेते रणनीतिक और आर्थिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए ‘मिनीलेटरल’ पहल का उपयोग कर रहा है।

भाषा वैभव

वैभव