आईएसीसीजीएच ने रजत जयंती समारोह के दौरान समुदाय के नेताओं को सम्मानित किया

आईएसीसीजीएच ने रजत जयंती समारोह के दौरान समुदाय के नेताओं को सम्मानित किया

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 01:30 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 01:30 PM IST

ह्यूस्टन, 27 सितंबर (भाषा) इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन (आईएसीसीजीएच) ने भारतीय-अमेरिकी कारोबारी समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करने के लिए उत्कृष्ट व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया।

आईएसीसीजीएच ने भव्य रजत जयंती समारोह के साथ शनिवार को कारोबार वृद्धि और अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने की एक चौथाई सदी का जश्न मनाया और व्यक्तियों तथा संगठनों को प्रतिष्ठित 2024 आईएसीसीजीएच पुरस्कारों से सम्मानित किया।

स्टार प्रमोशन के राजेंद्र सिंह को ह्यूस्टन और पूरे अमेरिका में विश्वस्तरीय मनोरंजन को बढ़ावा देने में उनके 30 साल के असाधारण करियर के लिए मनोरंजन क्षेत्र में ‘पायनियर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

सिंह ने अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े रहने और भारत में महामारी राहत प्रयासों का समर्थन करते हुए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड हस्तियों के साथ सहयोग किया है।

कर्नल राज भल्ला को परोपकार और सामुदायिक सेवा के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार मिला।

जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए ने बेटाउन, टेक्सास में अपनी स्टील प्लेट मिल को आधुनिक बनाने के लिए 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश के लिए ‘इनबाउंड इन्वेस्टमेंट अवार्ड’ अर्जित किया।

हैरिस काउंटी की कार्यकारी निदेशक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी सिंधु मेनन को ‘प्रोफेशनल ऑफ द ईयर’ नामित किया गया।

एशियन अमेरिकन होटल ऑनर्स एसोसिएशन के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष मिराज एस. पटेल को ‘बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड’ मिला। वह 60 प्रतिशत अमेरिकी होटलों को नियंत्रित करने वाले 20 हजार होटल मालिकों का नेतृत्व करते हैं।

फोर्ट बेंड काउंटी में न्यायाधीश का पद संभालने वाले पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश के.पी. जॉर्ज को समारोह में सार्वजनिक सेवा के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार मिला।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा