कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिका वासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा: हत्या की नाकाम कोशिश के बाद ट्रंप ने कहा

कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिका वासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा: हत्या की नाकाम कोशिश के बाद ट्रंप ने कहा

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 06:56 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 06:56 PM IST

वाशिंगटन, 16 सितंबर (भाषा) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जान लेने की एक और कोशिश किए जाने के बीच सोमवार को उन्होंने कहा कि वह कभी नहीं झुकेंगे और अमेरिका वासियों के लिए लड़ना नहीं छोड़ेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने ‘यूएस सीक्रेट सर्विस’ और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के शानदार काम को लेकर उनका शुक्रिया भी अदा किया।

संघीय जांच एजेंसी एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन) ने इस हमले को ट्रंप की हत्या की एक संभावित कोशिश बताया। यह हमला उस समय किया गया जब पूर्व राष्ट्रपति फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित अपने एक गोल्फ मैदान में खेल रहे थे।

इस घटना से मात्र नौ सप्ताह पहले ही एक बंदूकधारी ने पेंसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप (78) को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी।

राष्ट्रपति चुनाव में इस शीर्ष पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं डोनाल्ड जे. ट्रंप हूं। डरता नहीं! मैं सुरक्षित और ठीक हूं और किसी को चोट नहीं आई। ईश्वर का शुक्र है! ’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘दुनिया में ऐसे लोग हैं जो हमें रोकने के लिए कुछ भी करेंगे। मैं आपके लिए लड़ना नहीं छोडूंगा। मैं कभी नहीं झुकूंगा ! मेरा समर्थन करने के लिए आपसे सदा प्रेम करूंगा। हमारी एकता के जरिये हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे !’’

पूर्व राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रूथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जो काम (कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा) किया गया, वह बिल्कुल शानदार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी को आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं — यह निश्चित रूप से एक दिलचस्प दिन था! सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रंप इंटरनेशनल में आज किये गए अविश्वसनीय काम के लिए, मुझे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति और आगामी चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में सुरक्षित रखने के लिए, मैं यूएस सीक्रेट सर्विस, शेरिफ रिक ब्रैडशॉ और उनके बहादुर एवं समर्पित देशभक्तों के कार्यालय और, सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं।’’

मियामी में प्रभारी विशेष एजेंट राफेल बैरोस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘सीक्रेट सर्विस’ के एजेंट ने वेस्ट पाम बीच में ‘ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब’ की सीमा के पास मौजूद एक बंदूकधारी पर गोलियां चलाईं।

राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को इस मामले की जांच से जुड़े तथ्यों से अवगत कराया गया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैरिस ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।’’

हैरिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प और फ्लोरिडा में उनकी संपत्ति के पास गोलीबारी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है और मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’’

बाइडन ने भी यही बात दोहराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ‘सीक्रेट सर्विस’ के पास ‘‘पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हर संसाधन और क्षमता हो।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कई बार कहा है, हमारे देश में राजनीतिक हिंसा या किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें ‘इस बात से राहत मिली है कि पूर्व राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।’’

‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के अरबपति मालिक एलन मस्क ने ट्रंप की जान लेने की कोशिशों के बारे में अपनी टिप्पणी में सवाल किया कि बाइडन या हैरिस को ऐसी कोई धमकी क्यों नहीं मिल रही है।

मस्क की यह विवादास्पद टिप्पणी ‘एक्स’ के एक उपयोगकर्ता के सवाल के जवाब में आई, जिसने पूछा था कि ट्रंप को क्यों निशाना बनाया जा रहा है।

‘टेस्ला’ के सीईओ मस्क ने जवाब दिया, ‘‘कोई भी बाइडन/कमला की हत्या करने की कोशिश तक नहीं कर रहा है।’’

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘सारा और मैं (पूर्व) राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या के दूसरे प्रयास से स्तब्ध हैं और यह सुनकर राहत मिली कि यह (हमला) भी विफल हो गया। लेकिन हमें किस्मत के भरोसे नहीं रहना चाहिए।’’

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हमले को लेकर ‘‘चिंता’’ व्यक्त की और कहा कि यह ‘‘अच्छी बात’’ है कि ट्रंप सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई चाहता है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हो।’’

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें यह सुनकर खुशी हुई कि ट्रंप ‘‘सुरक्षित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा सिद्धांत है: कानून का शासन सर्वोपरि है और राजनीतिक हिंसा का दुनिया में कहीं भी कोई स्थान नहीं है।’’

ट्रंप के लंबे समय से समर्थक रहे हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि (चुनाव में जीत हासिल होने तक) पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की जान खतरे में है।’’

भाषा सुभाष माधव

माधव