वाशिंगटन। Donald Trump on Russia-Ukraine War : डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मंच सज चुका है, मेहमानों का आना शुरू हो गया है। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथग्रहण करने जा रहे हैं। वहीं ट्रंप के शपथ से पहले इजरायल-हमास के बीच गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत संघर्ष विराम काफी उतार-चढ़ाव के बाद लागू हो गया है। वहीं ट्रंप ने एक बयान में कहा था कि अगर मैं अमेरिका के राष्ट्रपति होता तो कभी इजरायल-हमास के बीच युद्ध नहीं होने देता। वहीं अब ट्रंप का रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर भी एक बड़ा बयान सामने आया है।
Donald Trump on Russia-Ukraine War : मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) विजय रैली में, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा, मैं मध्य पूर्व में अराजकता को रोक दूंगा और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा – और आपको पता नहीं है कि हम कितने करीब हैं।”
#WATCH वाशिंगटन डीसी, यूएसए | मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) विजय रैली में, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा, मैं मध्य पूर्व में अराजकता को रोक दूंगा और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा – और आपको पता नहीं है कि हम कितने… pic.twitter.com/YH5JQtAAf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2025
बता दें कि आज ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं, वो फ्लोरिडा से स्पेशल विमान से परिवार समेत वॉशिंगटन पहुंचे। इस फ्लाइट को स्पेशल एयर मिशन-47 नाम दिया गया था। मिशन-47 का मतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर एक तरफ उनके विरोधी गुस्से में हैं, जबकि उनके समर्थक निराश हैं। निराशा की वजह संसद के अंदर होने वाला शपथ ग्रहण है। ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए उनके समर्थक जोश में था। बड़ी संख्या में उन्हें शामिल भी होना था, लेकिन प्रोग्राम संसद के अंदर होने से उनके अरमानों पर पानी फिर गया।
Follow us on your favorite platform:
रिहा की गई तीन महिला बंधक इजराइल पहुंचीं
7 hours agoरिहा किए गए तीन बंधक इजराइल पहुंचे
10 hours ago