Weather update today: तूफान के कारण 33 लोगों की मौत, भूस्खलन में मारे गए अधिकतर लोग

Hurricane kills 33 in Manila: मनीला में तूफान के कारण 33 लोगों की मौत, अधिकतर लोग भूस्खलन में मारे गए: पुलिस

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 02:18 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 05:59 PM IST

मनीला: Hurricane kills 33 in Manila,  फिलीपीन में मनीला के दक्षिण में स्थित एक प्रांत में ऊष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ के कारण 33 लोगों की मौत हो गई और इनमें से अधिकतर की मौत भूस्खलन के कारण हुई। फिलीपीन के एक प्रांतीय पुलिस प्रमुख ने यह जानकारी दी।

बटांगस पुलिस प्रमुख कर्नल जैसिंटो मालिनाओ जूनियर ने बताया कि बटांगस प्रांत में भूस्खलन और बाढ़ के कारण हुई मौतों के साथ ही ‘ट्रामी’ तूफान में मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65 हो गई है। ‘ट्रामी’ तूफान शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी फिलीपीन में आया था।

Hurricane kills 33 in Manila, most killed in landslide: police

मालिनाओ जूनियर ने झील किनारे स्थित तालीसे शहर से टेलीफोन के जरिए ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि 11 अन्य ग्रामीण लापता हैं। इस दौरान उनके साथ एक ग्रामीण खड़ा था जिसकी पत्नी एवं बच्चा लापता हैं।

बचावकर्मियों ने तलाश अभियान के दौरान सिर और पैर का एक हिस्सा बरामद किया, जो संभवतः लापता महिला और बच्चे का है।

मालिनाओ ने मूसलाधार बारिश के कारण अपनी पत्नी और बच्चे को खोने वाले ग्रामीण के बारे में कहा, ‘‘वह पूरी तरह से टूट गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह सदमे में है और बोल नहीं पा रहा है।’’

read more:  रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव में नया मोड़! अंतिम समय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल 

read more: दुकान में दोस्तों के साथ बैठकर बात कर रहा था युवक, अचानक आई मौत, देखें लाइव वीडियो