अब तूफान इडा ने मचाई तबाही, यहां 45 लोगों ने जान गंवाई

अमेरिका में तूफान इडा ने मचायी तबाही, 45 लोगों की मौत Now Hurricane Ida wreaked havoc, 45 people lost their lives here

  •  
  • Publish Date - September 3, 2021 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

न्यूयॉर्क, तीन सितंबर (एपी) अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में तूफान इडा ने भारी तबाही मचा रखी है। तूफान के प्रभाव से बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया और इसके बाद आयी बाढ़ का पानी घरों और कारों में घुसने से 40 से अधिक लोग डूब गए।

पढ़ें- देश में कोविड-19 के 45,352 नए मामले, 366 ने तोड़ा दम

क्षेत्र में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन इतनी तीव्रता के साथ बाढ़ की उम्मीद नहीं थी। बुधवार रात से लेकर बृहस्पतिवार सुबह के बीच मेरीलैंड से कनेक्टिकट तक तूफान की चपेट में आने से 46 लोगों की मौत हुई है।

पढ़ें- टीकाकरण को लेकर नहीं बरते लापरवाही, अब तक 2 लाख लोगों ने नहीं लगवाया टीका, प्रशासन ने रखा लक्ष्य 

न्यूजर्सी के गवर्नर डेमोक्रेटिक पार्टी से फिल मर्फी ने बताया कि कम से कम 23 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि न्यूयॉर्क सिटी में 13 लोग मारे गए हैं जिनमें से 11 लोग भूतल अपार्टमेंट में पानी घुसने के कारण मारे गए हैं। उपनगर वेस्टचेस्टर काउंटी में तीन लोगों की जान गई है।

पढ़ें- 178 दिन बाद इस तारीख से खुल जाएगा मैत्री गार्डन, कोरोना नियमों का पालन करने पर ही मिलेगी एंट्री 

अधिकारियों ने बताया कि पेन्सिलवेनिया में कम से कम पांच लोगों की जान गई है जिसमें तूफान के कारण गिरे एक पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि अन्य व्यक्ति अपनी पत्नी को सुरक्षित निकालने में मदद के दौरान कार के डूबने से मारा गया।