हेलेन तूफान से मरने वालों की संख्या 200 तक पहुंची

हेलेन तूफान से मरने वालों की संख्या 200 तक पहुंची

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 10:44 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 10:44 PM IST

ब्लैक माउंटेन, तीन अक्टूबर (एपी) अमेरिका के जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में हेलेन तूफान से और अधिक मौतें होने की सूचना के बाद बृहस्पतिवार को इससे मरने वालों की संख्या 200 तक पहुंच गई।

जॉर्जिया के अधिकारियों ने आठ और उत्तरी कैरोलिना ने तीन लोगों की मौत होने की सूचना दी है जिसके बाद मृतकों की संख्या 189 से बढ़कर 200 हो गई।

पश्चिमी उत्तरी कैरोलिना के पहाड़ों में बृहस्पतिवार को भी खोज और बचाव अभियान जारी रहा। तूफान का सबसे अधिक असर इसी क्षेत्र में पड़ा है।

हेलेन तूफान पिछले बृहस्पतिवार को उत्तरी फ्लोरिडा के तट पर आया था।

एपी

शुभम अविनाश

अविनाश