तूफान ‘बेरिल’ ने दक्षिण-पूर्वी कैरेबियाई द्वीप में तबाही मचाई, श्रेणी-पांच के रूप में मजबूत हुआ

तूफान ‘बेरिल’ ने दक्षिण-पूर्वी कैरेबियाई द्वीप में तबाही मचाई, श्रेणी-पांच के रूप में मजबूत हुआ

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 09:41 AM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 09:41 AM IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), दो जुलाई (एपी) तूफान ‘बेरिल’ ने दक्षिण-पूर्वी कैरेबियाई द्वीप समूह में भारी तबाही मचाई और यह श्रेणी-पांच के रूप में मजबूत हो गया है।

सोमवार को ग्रेनाडा के कैरियाकोउ द्वीप पर दस्तक देने के बाद ‘बेरिल’ दक्षिण-पूर्वी कैरिबियाई क्षेत्र में पहुंचा जिसके असर से यहां के घरों के दरवाजे, खिड़कियां और छतें क्षतिग्रस्त हो गईं। यह कैरियाकोउ द्वीप में श्रेणी-चार के तूफान में पहुंचा था जो कि और मजबूत होता चला गया।

सोमवार देर रात ‘बेरिल’ की हवा की गति बढ़कर 160 मील प्रति घंटे (260 किलोमीटर प्रति घंटा) हो गई। आने वाले दिनों में इसकी गति में और बदलाव होने के आसार हैं।

ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल ने सोमवार देर रात कहा कि तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और फिलहाल अधिकारी कैरियाकोउ तथा पेटिट मार्टिनिक द्वीपों पर स्थिति का आकलन करने में सक्षम नहीं हैं। शुरुआती खबरों में बड़े पैमाने पर नुकसान की बात सामने आई है और संचार व्यवस्था भी ठप है।

एपी खारी सिम्मी

सिम्मी