जेलेंस्की से बातचीत करने के लिए यूक्रेन पहुंचे हंगरी के प्रधानमंत्री ओरबन

जेलेंस्की से बातचीत करने के लिए यूक्रेन पहुंचे हंगरी के प्रधानमंत्री ओरबन

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 03:05 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 03:05 PM IST

बुडापेस्ट, दो जुलाई (एपी) हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार को कीव पहुंचे।

रूस के यूक्रेन पर फरवरी 2022 में हमला करने के बाद से यह युद्धग्रस्त देश की उनकी पहली यात्रा है।

ओरबन के प्रेस प्रमुख बर्तालन हवासी ने हंगरी की समाचार एजेंसी ‘एमटीआई’ से बातचीत में पुष्टि की कि प्रधानमंत्री बातचीत के लिए सुबह यूक्रेन की राजधानी पहुंचे।

उन्होंने बताया कि बातचीत का मुख्य विषय यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच शांति बहाल करना होगा।

यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हंगरी ने बारी-बारी से मिलने वाली यूरोपीय संघ की छह महीने की अध्यक्षता संभाल ली है। हंगरी के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि वे यूरोपीय संघ के कुछ सांसदों की चिंताओं के बावजूद इस भूमिका में ‘‘ईमानदार वार्ताकारों’’ के तौर पर काम करेंगे। यूरोपीय संघ के कुछ सांसदों का कहना है कि हंगरी का लोकतांत्रिक इतिहास उसे इस समूह का नेतृत्व करने के अयोग्य बनाता है।

ओरबन को यूरोपीय संघ में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का करीबी सहयोगी माना जाता है और उन्होंने यूक्रेन को सहायता देने के यूरोपीय संघ के प्रयासों में कई बार रोड़े अटकाए हैं। वह कीव पर यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र जकारपट्टिया में हंगरी के जातीय अल्पसंख्यकों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते रहे हैं।

यूरोपीय संघ के ओरबन के कई साझेदार उन पर अपने देश में लोकतांत्रिक संस्थानों को नष्ट करने का आरोप लगाते रहे हैं।

एपी

गोला नरेश

नरेश