लेबनान में पेजर विस्फोट में सैकड़ों लोग घायल: मीडिया और सुरक्षा अधिकारी

लेबनान में पेजर विस्फोट में सैकड़ों लोग घायल: मीडिया और सुरक्षा अधिकारी

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 09:22 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 09:22 PM IST

बेरूत, 17 सितंबर (एपी) लेबनान के कुछ हिस्सों में पेजर में विस्फोट की घटनाओं में हिजबुल्ला समूह के सदस्यों सहित सैकड़ों लोग घायल हो गए। समूह के एक पदाधिकारी ने द एसोसिएटेज प्रेस को यह जानकारी दी।

पदाधिकारी ने बताया कि पेजर में विस्फोट के कारण हिजबुल्ला के कुछ लड़ाके सीरिया में भी घायल हुए हैं।

सेना के खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और स्थिति की जानकारी रखने वाले लेबनानी समूह के एक अधिकारी ने स्थिति की संवेदनशीलता के कारण नाम न बताने की शर्त पर बताया कि हिजबुल्ला सदस्यों द्वारा ले जाए जा रहे पेजर में विस्फोट हो गया।

दूसरे अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि यह इजराइल द्वारा किया गया हमला था।

एसोसिएटेड प्रेस द्वारा इजराइली सेना से संपर्क किये जाने पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिली है।

ईरान की अर्धसरकारी फार्स समाचार एजेंसी ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।

इस बीच एक अन्य अर्धसरकारी समाचार एजेंसी मेहर ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि अमानी पेजर विस्फोट की घटना में घायल हुए हैं।

सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों से प्रसारित तस्वीरों व वीडियो में लोग फुटपाथ पर पड़े हुए दिखाई दिये। तस्वीरों में उनके हाथों पर या उनकी पैंट की जेबों के पास घाव देखे जा सकते हैं।

हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने समूह के सदस्यों को पूर्व में सेलफोन न रखने की चेतावनी देते हुए कहा था कि फोन का इस्तेमाल इजराइल द्वारा उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने और निशाना बनाकर हमले करने के लिए किया जा सकता है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों से आपातकालीन विभाग में मरीजों को भर्ती करते वक्त सतर्क रहने और जिन लोगों के पास पेजर हैं, उनसे दूर रहने को कहा है।

मंत्रालय ने स्वास्थ्य कर्मियों से वायरलेस उपकरणों का उपयोग करने से बचने को भी कहा है।

स्थानीय अस्पतालों में मौजूद एपी के फोटोग्राफरों ने बताया कि आपातकालीन कक्ष रोगियों से भरे हुए थे और उनमें से कई के अंगों पर चोटें थीं तथा कुछ की हालत गंभीर थी।

एपी जितेंद्र माधव

माधव