इजराइल में इसी महीने शुरू होगा कोरोना वायरस के टीके का मानव परीक्षण

इजराइल में इसी महीने शुरू होगा कोरोना वायरस के टीके का मानव परीक्षण

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 03:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

यरूशलम। इजराइल में कोविड-19 के लिए विकसित किए गए टीके ‘ब्रिलाइफ’ का मानव पर परीक्षण अक्टूबर माह के अंत तक आरंभ होगा। एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। टीका ‘इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च’ (आईआईबीआर) ने विकसित किया है।

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज, जोगी परिवार के अलग होने के बाद अब केवल 8 प्रत्याशी मैदान में

इजराइल ने अगस्त में दावा किया था कि उसके पास कोरोना वायरस का टीका है लेकिन इसे नियामक प्रक्रियाओं से गुजरना होगा और इन प्रक्रियाओं की शुरुआत मानव परीक्षण के साथ होगी।

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज, जोगी परिव…

रक्षा मंत्री बेनी गांट्ज सोमवार को आईआईबीआर पहुंचे जहां उन्हें टीके के मानव परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया है कि टीके का मानव परीक्षण कितने समय तक चलेगा और टीका इस्तेमाल में कब से आने लगेगा।