बर्कले ।बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के परिसर में एक बंद इमारत से मंगलवार को एक मानव कंकाल मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय के पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि क्लार्क केर परिसर में स्थित इस इमारत में मानव कंकाल कितने वर्षों से था। बयान में कहा गया है कि बर्कले परिसर से जुड़े किसी व्यक्ति के लापता होने का कोई मामला लंबित नहीं है और इमारत ‘‘कई वर्षों से बंद है।’’ अल्मेडा काउंटी के विशेषज्ञ कंकाल की जांच कर मौत के कारण का पता लगाने की कोशिश करेंगे।