बैंकॉक भेजा गया दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर, मौत को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा

बैंकॉक भेजा गया दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर, मौत को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा How did Shane Warne die?

  •  
  • Publish Date - March 7, 2022 / 10:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

सूरत थानी: How did Shane Warne die? आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वार्न के पार्थिव शरीर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक भेजा गया है जहां से उसे स्वदेश वापस भेजा जाएगा। एंबुलेस और पुलिस का दल दक्षिण थाईलैंड के सूरत थानी प्रांत से रात में यात्रा करके बैंकॉक हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।

Read More: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन, प्रश्नकाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के आसार

How did Shane Warne die? थाईलैंड की पुलिस निष्कर्ष पर पहुंची है कि कोह समुई में छुट्टियां बिताते हुए 52 साल के वार्न का निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ है। वार्न को क्रिकेट के इतिहास के सबसे महानतम गेंदबाजों में से एक माना जाता है और वह 1999 में विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलिया की टीम के सदस्य थे।

Read More: राजधानी के RTO ऑफिस के रिकॉर्ड रूम में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर खाक

वार्न के परिवार के उनके पार्थिव शरीर से जल्द से जल्द आस्ट्रेलिया पहुंचाने का आग्रह किया है।

Read More: फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी सहित प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश