हसीना की अवामी लीग के दो नेताओं के घरों में तोड़फोड़

हसीना की अवामी लीग के दो नेताओं के घरों में तोड़फोड़

हसीना की अवामी लीग के दो नेताओं के घरों में तोड़फोड़
Modified Date: April 4, 2025 / 12:55 am IST
Published Date: April 4, 2025 12:55 am IST

ढाका/नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग के दो नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की गई। बृहस्पतिवार को एक मीडिया रिपोर्ट यह जानकारी दी गई।

‘डेली स्टार’ समाचार पत्र ने कहा कि ‘सिलहट सिटी कॉरपोरेशन (एससीसी)’ के पूर्व महापौर अनवरुज्जमां चौधरी और मौलवीबाजार-2 (कुलौरा) के पूर्व सांसद शफीउल आलम चौधरी नाडेल के घरों पर बुधवार को छात्रों और आम लोगों के एक समूह ने हमला किया एवं तोड़फोड़ की।

सिलहट हवाई अड्डा थाने के प्रभारी अधिकारी सैयद अनीसुर रहमान ने बताया कि नाडेल के आवास पर हमले से मामूली क्षति हुई है।

 ⁠

इस बीच, शाम करीब साढ़े सात बजे पठानतुला क्षेत्र में अनवरुज्जमां चौधरी के घर पर एक और हमला हुआ, जहां हमलावरों ने फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामान तोड़ डाला।

भाषा नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में