नेपाल के स्यांग्जा जिले में भारत की सहायता से निर्मित अस्पताल भवन का उद्घाटन

नेपाल के स्यांग्जा जिले में भारत की सहायता से निर्मित अस्पताल भवन का उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 06:03 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 06:03 PM IST

(शिरिष बी प्रधान)

काठमांडू, 26 अक्टूबर (भाषा) भारत द्वारा दी गई 2.50 करोड़ रुपये की सहायता से नेपाल के गलयांग सिटी में स्थापित अस्पताल का उद्घाटन किया गया। यह अस्पताल राजधानी काठमांडू से करीब 250 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

स्यांग्जा जिले के गलयांग शहर में निर्मित अस्पताल भवन का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य जिला समन्वयक प्रसाद गौतम और भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार ने किया।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नेपाल भारत विकास सहयोग के तहत 4.013 करोड़ नेपाली रुपये (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) की लागत से अस्पताल भवन का निर्माण किया गया है।

इस अस्पताल की स्थापना 2010 में स्थानीय लोगों द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एक छोटे से किराये के भवन में की गई थी।

भाषा धीरज रंजन

रंजन