उम्मीद है कि दोनों पक्ष ‘टैरिफ’ को लेकर किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे: जापान में नए अमेरिकी राजदूत ने कहा

उम्मीद है कि दोनों पक्ष ‘टैरिफ’ को लेकर किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे: जापान में नए अमेरिकी राजदूत ने कहा

उम्मीद है कि दोनों पक्ष ‘टैरिफ’ को लेकर किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे: जापान में नए अमेरिकी राजदूत ने कहा
Modified Date: April 18, 2025 / 04:06 pm IST
Published Date: April 18, 2025 4:06 pm IST

तोक्यो, 18 अप्रैल (एपी) जापान में अमेरिका के नए राजदूत जॉर्ज ग्लास शुक्रवार को तोक्यो पहुंचे और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका देश और उसका प्रमुख एशियाई सहयोगी जारी ‘टैरिफ’ वार्ता में किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे।

वित्त, निवेश बैंकिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी जॉर्ज ग्लास ऐसे समय यहां पहुंचे हैं जब अमेरिका और जापान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘टैरिफ’ संबंधी कदमों को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

ट्रंप के कदमों से अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में दुनिया भर में चिंता उत्पन्न हो गई है।

 ⁠

ग्लास ने तोक्यो के हानेडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बेहद आशावादी हूं … कि कोई सौदा हो जाएगा।’’

उनका आगमन दोनों देशों के शीर्ष वार्ताकारों के बीच वाशिंगटन में पहले दौर की ‘टैरिफ’ वार्ता के एक दिन बाद हुआ है, जहां दोनों पक्षों ने यथाशीघ्र समझौते पर पहुंचने का प्रयास करने तथा इस माह के अंत में दूसरे दौर की बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की थी।

एपी नेत्रपाल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में