ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं: जयशंकर

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं: जयशंकर

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 09:32 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 09:32 PM IST

न्यूयॉर्क, 20 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री, और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज सुबह सेंट जॉन्स चर्च में हुई प्रार्थना में शामिल हुआ।”

भाषा जोहेब माधव

माधव