होनोलूलू: नए साल के जश्न में आतिशबाजी के दौरान विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

होनोलूलू: नए साल के जश्न में आतिशबाजी के दौरान विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 12:50 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 12:50 PM IST

होनोलूलू, दो जनवरी (एपी) होनोलूलू के एक इलाके में नववर्ष के जश्न में की गई आतिशबाजी के दौरान भीषण विस्फोट हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इन घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है।

प्राधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीसरी महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने लोगों से नए साल के जश्न के दौरान आतिशबाजी करने की अपनी परंपरा को छोड़ने की अपील की। ​​अधिकारियों ने अवैध आतिशबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई का वादा किया।

हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने बुधवार को एक समाचार सम्मेलन में आतिशबाजी के संभावित खतरे और इनके कारण मौत का जोखिम रेखांकित किया।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से जले और घायल 20 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।

होनोलूलू पुलिस प्रमुख आर्थर लोगन ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि मध्य रात्रि के आस-पास पटाखे जलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ आरोप दर्ज करना उचित है या नहीं।

धमाका तीन मंजिला एक घर में उस समय हुआ जब मोर्टार जैसे पटाखों का जलता हुआ एक बंडल मेज पर गिरा जिससे पटाखों से भरे एक बक्से में आग लग गई और विस्फोट हो गया।

मोर्टार जैसे पटाखों के बंडल में करीब 50 पटाखे थे।

होनोलूलू आपातकालीन सेवा विभाग के निदेशक डॉ. जिम आयरलैंड ने बताया कि एंबुलेंस दल वहां पहुंचे और गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार पहले किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में घायल हुए पीड़ितों को अस्पताल ले जाते समय भी कुछ लोग आतिशबाजी करते रहे।

यह दुर्घटना होनोलूलू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अमेरिकी वायु सेना एवं नौसेना के संयुक्त अड्डे के पास एक घर के बाहर हुई। यह स्थान यूएसएस एरिजोना मेमोरियल से कुछ ही दूरी पर है। यूएसएस एरिजोना मेमोरियल पर्ल हार्बर पर हुए हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों की याद में बनाया गया है। इस हमले के बाद ही अमेरिका दूसरे विश्व युद्ध में शामिल हुआ था।

आपातकालीन सेवा विभाग के निदेशक डॉ. जिम आयरलैंड ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ईएमएस में 30 वर्षों के मेरे कार्यकाल के दौरान यह सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है।’’

होनोलूलू के मेयर रिक ब्लैंगियार्डी ने एक बयान में कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

एपी यासिर नरेश मनीषा

मनीषा