हांगकांग, 28 जनवरी (एपी) हांगकांग में विदेश से आने वाले नागरिकों के लिए अनिवार्य पृथकवास अवधि को 21 दिन से घटाकर 14 दिन किया जा रहा है। हालांकि यहां अब भी कोविड-19 के नए मामले आ रहे हैं।
हांगकांग कारोबार का बड़ा केंद्र है और विदेश यात्राओं पर कड़ी पाबंदियों के कारण लोगों ने अपने सामने आ रहीं परेशानियों के संबंध में शिकायतें दर्ज कराई हैं।
पढ़ें- ओमिक्रॉन के बाद अब सामने आया एक खतरनाक कोरोना वायरस, तेजी से हो रही मौत.. वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
पृथकवास के नियम में यह ढील चीन से अलग है जहां विदेश से आने वालों को अब भी 21 दिन के लिए अलग रहना होगा।