हांगकांग पुलिस ने छह कार्यकर्ताओं के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया

हांगकांग पुलिस ने छह कार्यकर्ताओं के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 05:56 PM IST

हांगकांग, 24 दिसंबर (एपी) हांगकांग पुलिस ने मंगलवार को विदेशों में रह रहे छह कार्यकर्ताओं के खिलाफ नये गिरफ्तारी वारंट की घोषणा की तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 10 लाख हांगकांग डॉलर का इनाम रखा है।

वारंट के अनुसार, ये छह व्यक्ति अलगाववाद, तोड़फोड़ और विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा अपराधों के लिए वांछित हैं। इनमें टोनी चुंग भी शामिल है, जो अब निष्क्रिय हो चुके स्वतंत्रता समर्थक समूह ‘स्टूडेंटलोकलिज्म’ का पूर्व नेता है।

ब्रिटेन में रहने वाली पूर्व जिला पार्षद और हांगकांग डेमोक्रेसी काउंसिल की वर्तमान कार्यकर्ता कारमेन लाउ और हांगकांग में स्वतंत्रता समिति की कार्यकर्ता क्लो चेउंग के खिलाफ भी वारंट जारी किए गए हैं।

ताजा वारंट इस बात का संकेत है कि हांगकांग सरकार विदेश में रहने वाले मुखर आलोचकों को निशाना बना रही है।

सरकार ने इससे पहले पूर्व सांसदों टेड हुई और नाथन लॉ सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे और इनाम घोषित किये थे।

एपी अमित माधव

माधव