हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी यौन उत्पीड़न के आरोपों से बरी

हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी यौन उत्पीड़न के आरोपों से बरी

हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी यौन उत्पीड़न के आरोपों से बरी
Modified Date: July 26, 2023 / 10:33 pm IST
Published Date: July 26, 2023 10:33 pm IST

लंदन, 26 जुलाई (भाषा) हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को बुधवार को लंदन की अदालत ने यौन उत्पीड़न के नौ आरोपों से बरी कर दिया। स्पेसी के खिलाफ 2001 से 2013 के बीच चार पुरुषों से जुड़े नौ यौन आरोपों में मुकदमा चल रहा था, जिनमें जूरी ने उन्हें दोषी नहीं पाया।

अभिनेता स्पेसी बुधवार को 64 साल के हो गए। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था और जब फैसला सुनाया गया तो वह रो पड़े। साउथवार्क क्राउन कोर्ट के बाहर, उन्होंने दोषी न ठहराए जाने के फैसले के लिए जूरी को धन्यवाद देते हुए एक संक्षिप्त बयान दिया।

स्पेसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप में से बहुत से लोग समझ सकते हैं कि आज जो कुछ हुआ है उसके बाद मुझे बहुत कुछ करना बाकी है।’’

 ⁠

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में