ढाका, दो नवंबर (एपी) बांग्लादेश में हजारों हिंदुओं ने अंतरिम सरकार से उन्हें हमलों एवं उत्पीड़न से बचाने तथा हिंदू समुदाय के नेताओं के खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामले हटाने की मांग को लेकर विशाल रैली निकाली।
लगभग 30,000 हिंदुओं ने दक्षिण-पूर्वी शहर चटगांव के एक प्रमुख चौराहे पर प्रदर्शन किया और अपने अधिकारों की मांग करते हुए नारे लगाए। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस और सैनिक तैनात किए गए थे। देश में अन्य जगहों पर भी विरोध-प्रदर्शन की सूचना मिली।
हिंदू संगठनों का कहना है कि अगस्त की शुरुआत से हिंदुओं के खिलाफ हजारों हमले हुए हैं, जब छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध-प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना की धर्मनिरपेक्ष सरकार का पतन हुआ और हसीना देश छोड़कर चली गईं।
हालांकि, अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए नामित नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस का कहना है कि हमले की घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।
बांग्लादेश की कुल आबादी लगभग 17 करोड़ है, जिसमें हिंदुओं की हिस्सेदारी आठ फीसदी के आसपास है।
देश के प्रभावशाली अल्पसंख्यक समूह बांग्लादेश ‘हिंदू बौद्ध ईसाई यूनिटी काउंसिल’ ने कहा है कि चार अगस्त के बाद से हिंदुओं पर 2,000 से अधिक हमले हुए हैं।
एपी पारुल नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)