अमेरिका के ओहायो में हिंदू छात्रों को मिलेगा दिवाली पर अवकाश

अमेरिका के ओहायो में हिंदू छात्रों को मिलेगा दिवाली पर अवकाश

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 12:51 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 12:51 PM IST

(ललित के. झा)

सैन फ्रांसिस्को, 27 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के ओहायो में हिंदू छात्रों को प्रति वर्ष दिवाली की छुट्टी और दो अन्य हिंदू अवकाश मिलेंगे। एक भारतीय अमेरिकी सीनेटर ने इसकी जानकारी दी।

भारतीय अमेरिकी सीनेटर नीरज अंतानी द्वारा प्रायोजित एक विधेयक को ओहायो की सीनेट ने पारित कर दिया था, जिसे अब गवर्नर माइक डिवाइन ने मंजूरी दे दी।

अंतानी ने कहा, “मेरे द्वारा सह-प्रायोजित इस विधेयक की वजह से ओहायो में प्रत्येक हिंदू छात्र 2025 से हर वर्ष दिवाली पर अवकाश ले सकेगा। यह ओहायो के हिंदुओं के लिए अतुल्य क्षण है।”

अंतानी ने कहा कि ओहायो दिवाली पर हर छात्र को छुट्टी देने वाला अमेरिका का पहला राज्य बन गया है।’

अंतानी ओहायो के इतिहास में पहले हिंदू अमेरिकी सीनेटर हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा हिंदू छात्र दो अन्य धार्मिक अवकाश ले सकेंगे। इसके लिए उनके सामने कई विकल्प होंगे। इसके तहत गुजराती हिंदू छात्र नवरात्रि (अन्नकूट), बीएपीएस श्रद्धालु प्रमुख स्वामी महाराज जयंती, स्वामीनारायण श्रद्धालु हरि जयंती, तेलुगु छात्र उगाडी, तमिल छात्र पोंगल, बंगाली हिंदू छात्र दुर्गा पूजा, पंजाबी हिंदू छात्र लोहड़ी और इस्कॉन श्रद्धालु कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश ले सकेंगे।

ओहायो शिक्षा विभाग के अनुसार 2025 में दिवाली के लिए 20 और 21 अक्टूबर की तारीख तय की गई है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा