अमेरिका: सैक्रामेंटो में हिंदू-सिख एकता कार्यक्रम आयोजित

अमेरिका: सैक्रामेंटो में हिंदू-सिख एकता कार्यक्रम आयोजित

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 10:15 AM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 10:15 AM IST

वाशिंगटन, 26 नवंबर (भाषा) कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर कथित खालिस्तानी कार्यकर्ताओं के हमले के कुछ दिनों बाद, अमेरिका की सिलिकॉन वैली में भारतीय-अमेरिकियों ने सिख गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर ‘हिंदू सिख एकता अंतरधार्मिक’ कार्यक्रम आयोजित किया।

सप्ताहांत में सैक्रामेंटो स्थित गुरुद्वारा संत नगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदू, सिख और अन्य समुदायों के 200 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में एल्क ग्रोव शहर के मेयर बॉबी सिंह-एलन, एल्क ग्रोव शहर के कमिश्नर भाविन पारिख, रॉकलिन शहर की परिषद सदस्य जिल गेयाल्डो, एल्क ग्रोव के उप मेयर रॉड ब्रेवर और ‘सैक्रामेंटो इंटरफेथ काउंसिल’ के सदस्य अकरम केवल शामिल थे।

सिंह-एलन ने कहा, ‘‘धार्मिक असहिष्णुता हमारे समाज को नुकसान पहुंचा रही है। कुछ लोग हमें बांट रहे हैं और हमें इसे अस्वीकार करना चाहिए। हम यहां एकता का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह तो बस शुरुआत है, हमें बेहतर रास्ता दिखाना होगा। किसी एक पर हमला हम सब पर हमला है।’’

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी