हिंदू परिवार पर हमला, दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, लोगों के हंगामे के बाद जांच के आदेश जारी

hindu family attacked : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक राजनेता के रिश्तेदार और उसके गार्ड ने उनके वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास करने ....

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 10:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

कराची। hindu family attacked : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक राजनेता के रिश्तेदार और उसके गार्ड ने उनके वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास करने पर एक हिंदू परिवार पर हमला कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद सिंध पुलिस के महानिरीक्षक ने रविवार की इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस उत्पीड़न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद लोगों ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय का एक पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। शमशेर पिताफी नाम के कथित हमलावर, जिसे सिंध के पशुधन और मत्स्य पालन मंत्री अब्दुल बारी पिताफी का चचेरा भाई बताया जा रहा है, और उसके गार्ड ने वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश करने के बाद घोटकी क्षेत्र के पास हिंदू परिवार के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया।

Read More:स्कूल नहीं आने पर टीचर ने छात्र को दी ऐसी भयानक सजा, चार दिन तक बेहोश रहा, फिर हुआ ये 

पुलिस ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हिंदू परिवार की कार ने राजमार्ग पर पिताफी की कार को पीछे छोड़ दिया, लेकिन इस दौरान बच्चों में से एक ने आइसक्रीम का रैपर बाहर फेंक दिया, जो पिताफी की वीगो कार की विंडशील्ड से टकराया। पिताफी इस बात से नाराज था कि परिवार रुका भी नहीं और भाग गया।’’ संघर में रहने वाला परिवार राहरकी साहिब नामक मंदिर से लौट रहा था, जो बाद में घोटकी में एक सड़क किनारे रेस्तरां में रुक गया। पिताफी ने वहां उनका पीछा किया, और उसने और उसके लोगों ने कथित तौर पर हिंदू परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी कार की खिड़कियां तोड़ दीं। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, जिसके बाद पिताफी वहां से चली गया।

Read More:कर्मचारियों को 8वें वेतनमान के तहत मिलेगी सैलरी? केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने सदन में दी ये बड़ी जानकारी