बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता गिरफ्तार

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 10:01 PM IST

ढाका, 25 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के इलाके से हिंदू समूह ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की खुफिया शाखा के प्रवक्ता रेजाउल करीम ने बताया, ‘‘दास को (पुलिस) के अनुरोध के अनुरूप हिरासत में लिया गया।’’

करीम ने बताया कि दास को अब आगामी कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया जाएगा। करीम ने कहा कि दास को हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। हालांकि, उन्होंने उन आरोपों का विवरण नहीं दिया जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

बांग्ला भाषा के अखबार ‘प्रथम आलो’ की खबर के मुताबिक दास इस्कॉन के नेता थे, जिसने हाल में उन्हें निष्कासित कर दिया था।

बांग्लादेश में इस्कॉन के नेता की टिप्पणी उपलब्ध नहीं हो पाई, लेकिन बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने हिरासत की निंदा करते हुए कहा कि इससे दुनिया में बांग्लादेश की छवि प्रभावित हो सकती है।

‘सनातनी जागरण जोत’ के प्रमुख आयोजक गौरांग दास ब्रह्मचारी का हवाला देते हुए ‘बीडीन्यूज24’ न्यूज पोर्टल ने कहा कि दास को ढाका से हवाई मार्ग से चटगांव जाना था।

चटगांव के कोतवाली थाने में 30 अक्टूबर को दास समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन पर हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान चटगांव के न्यू मार्केट इलाके में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया।

इस बीच, हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोग चटगांव के चेरागी पहाड़ चौराहे पर सड़कों पर उतर आए और दास की तत्काल रिहाई की मांग की। इसी तरह, राजधानी में हिंदू समुदाय के लोगों ने गिरफ्तारी के विरोध में देर शाम शाहबाग चौराहे को जाम कर दिया।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप