(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 10 सितंबर (भाषा) भारतीय उच्चायोग और सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एनयूएस) का भाषा अध्ययन केंद्र इस सप्ताह के अंत में सिंगापुर में संयुक्त रूप से क्षेत्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन करेंगे। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एनयूएस के भाषा अध्ययन केंद्र की डॉ. संध्या सिंह ने बताया कि ‘दक्षिण-पूर्व एशिया में हिंदी: विकास की नवीन दिशाएं’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में दक्षिण-पूर्व एशिया और अन्य स्थानों के शिक्षाविद, शोधकर्ता और पेशेवर भाग लेंगे।
यह सम्मेलन 13 से 15 सितंबर तक आयोजित होगा। सम्मेलन में अंतर्दृष्टि साझा करने के साथ ही द्वितीय, विदेशी, विरासत भाषा के रूप में हिंदी के वर्तमान और भविष्य एवं प्रवासी भारतीयों के बीच हिंदी साहित्य पर चर्चा की जाएगी।
विदेशी भाषा शिक्षण केंद्र में हिंदी और तमिल भाषा कार्यक्रमों की प्रमुख डॉ. सिंह ने कहा, ‘‘यह सम्मेलन प्रतिभागियों को हिंदी भाषा शिक्षा, साहित्य और संबंधित क्षेत्रों में अपने नवीनतम शोध को प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस आयोजन से दक्षिण-पूर्व एशिया में हिंदी के विकास पर केंद्रित सम्मेलनों और कार्यशालाओं के आयोजन का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है।’’
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
अविनाश