पेजर हमलों ने सारी हदें पार कर दी : हिज्बुल्ला नेता नसरल्ला

पेजर हमलों ने सारी हदें पार कर दी : हिज्बुल्ला नेता नसरल्ला

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 08:42 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 08:42 PM IST

बेरूत, 19 सितंबर (एपी) लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि संचार उपकरणों के जरिये इस सप्ताह हुआ घातक हमला एक ‘‘गंभीर झटका’’ था, जिसने सारी हदें पार कर दी।

नसरल्ला ने कहा कि समूह इसकी जांच कर रहा है कि दो दिन तक इस हमले को किस तरह अंजाम दिया गया। पेजर समेत अन्य संचार उपकरणों में हुए धमाकों में 30 से अधिक लोग मारे गए, हजारों लोग घायल हुए। माना जा रहा है कि यह हमला इजराइल द्वारा किया गया था।

नसरल्ला ने कहा, ‘‘हां, हमें बहुत बड़ा और गंभीर झटका लगा है। दुश्मन ने सभी हदें पार कर दी है।’’

नसरल्ला ने किसी अज्ञात स्थान से वीडियो जारी किया। हिज्बुल्ला आमतौर पर समर्थकों के लिए एक रैली बुलाता है ताकि वे नसरल्ला के भाषणों को बड़ी स्क्रीन पर देख सकें, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया।

हिज्बुल्ला ने बृहस्पतिवार को उत्तरी इजराइल में हमला किया। इजराइली सेना ने भी लेबनान के कई इलाकों में समूह के ठिकानों को निशाना बनाया।

हिज्बुल्ला ने कहा कि उसने सीमा के पास उत्तरी इजराइल में तीन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें से दो हमले ड्रोन से किए गए। वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि ड्रोन बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

एपी आशीष माधव

माधव