हिज्बुल्ला ने इजराइली हवाई हमले में शीर्ष कमांडर अली कराकी के मारे जाने की पुष्टि की |

हिज्बुल्ला ने इजराइली हवाई हमले में शीर्ष कमांडर अली कराकी के मारे जाने की पुष्टि की

हिज्बुल्ला ने इजराइली हवाई हमले में शीर्ष कमांडर अली कराकी के मारे जाने की पुष्टि की

:   Modified Date:  September 29, 2024 / 05:29 PM IST, Published Date : September 29, 2024/5:29 pm IST

यरूशलम, 29 सितंबर (एपी) हिज्बुल्ला ने पुष्टि की है कि उसके एक शीर्ष कमांडर अली कराकी की इजराइली हवाई हमले में मौत हो गई।

शुक्रवार को बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरूल्ला भी मारा गया था।

इजराइल ने हाल के हफ्तों में कई हमलों में लेबनान के इस आतंकवादी समूह के कई शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है।

इससे पहले इजराइल ने रविवार को कहा था कि उसने शनिवार को हवाई हमले में हिज्बुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया।

हिज्बुल्ला ने हालांकि अभी तक कौक की मौत की पुष्टि नहीं की है।

लेबनान के विभिन्न हिस्सों में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके कर मुख्य रूप से हिज्बुल्ला के सदस्यों को निशाना बनाया गया है। हिज्बुल्ला ने उत्तरी इजराइल में सैकड़ों रॉकेट और मिसाइले दागना जारी रखा है, लेकिन उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया या वे खुले क्षेत्रों में गिर गए।

कौक 1980 के दशक से ही हिज्बुल्ला का शीर्ष सदस्य था और इससे पहले दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के सैन्य कमांडर के रूप में काम कर चुका था। अमेरिका ने 2020 में उसके खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी।

एपी

देवेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)