Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने की नसरल्लाह की मौत की पुष्टि, कहा – जारी रहेगा युद्ध

Israel Hezbollah War: लेबनान के हिजबुल्लाह समूह ने अपने प्रमुख और संस्थापकों में से एक हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है।

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 06:16 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 06:16 PM IST

नई दिल्ली : Israel Hezbollah War: लेबनान के हिजबुल्लाह समूह ने अपने प्रमुख और संस्थापकों में से एक हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है। उनकी तरफ से कहा गया है कि, हसन नसरल्लाह इजरायली हवाई हमले में मारे गए हैं।

इजराइल ने इस घटना को हिजबुल्लाह के खिलाफ सबसे बड़ी सफलता बताया है। इजराइली सेना ने कहा कि शुक्रवार को हुए इस हमले में उन्होंने हिजबुल्लाह के नेतृत्व को निशाना बनाया, जिसमें नसरल्लाह और कई अन्य कमांडर मारे गए। इस इजराइली हमले ने लेबनान में तनाव को और बढ़ा दिया है, जहां पिछले कई महीनों से हिजबुल्लाह और इजराइली सेना के बीच लगातार संघर्ष चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Mahindra Thar Roxx Booking Date : ग्राहकों का इंतजार ख़त्म, इस दिन से शुरू होगी Mahindra Thar Roxx की बुकिंग 

जारी रहेगा युद्ध

Israel Hezbollah War: नसरल्लाह की मौत की पुष्टि के बाद हिजबुल्लाह ने एक बयान जारी कर कहा, “हम अपने दुश्मन के खिलाफ इस युद्ध को जारी रखेंगे और फिलिस्तीन के समर्थन में लड़ते रहेंगे।”

इस हमले के कारण लेबनान में हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं और क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ती जा रही है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने नसरल्लाह की मौत को ‘बलिदान’ बताया है और क्षेत्रीय प्रतिरोध बलों से एकजुट होकर इजराइल से लड़ने की अपील की है। इस बीच, इजराइली सेना ने कहा है कि वे लेबनान की सीमा की ओर अतिरिक्त सैनिक भेज रहे हैं और हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हमले जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें : Sara Ali Khan Hot Pics : Sara Ali Khan क्रिस्टल गाउन में दिए कातिलाना पोज, लुक देख बढ़ी फैंस के दिलों की धड़कन 

इजराइल का कहना है कि वह हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमताओं को खत्म करने की दिशा में और कदम उठाएगा। नसरल्लाह की मौत के बाद यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि हिजबुल्लाह और उसके समर्थक देश, खासकर ईरान इस घटना पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp