Dhaka High Court dismissed the petition to ban ISKCON temple: ढाका। बांग्लादेश में ढाका हाईकोर्ट ने उस याचिका को ख़ारिज कर दिया गया है जिसमें देश में संचालित इस्कॉन मंदिरो को साजिश का अड्डा बताते हुए यहां की गतिविधियों पर संदेह जाहिर किया गया था। इन्ही आरोपों के आधार पर कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। याचिका में देशभर के इस्कॉन मंदिरों को प्रतिबंधित करने की मांग की गई थी।
Dhaka High Court dismissed the petition to ban ISKCON temple: ढाका हाईकोर्ट ने बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन लगाने की याचिका को आज खारिज कर दिया है। सरकारी वकील ने इस्कॉन पर बैन लगाने को ज़रूरी बताया, लेकिन हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि मंदिरों पर प्रतिबन्ध का फैसला सरकार लेगी लेकिन फ़िलहाल वह इसे लागू नहीं करेंगे।
Dhaka High Court dismissed the petition to ban ISKCON temple: ढाका के उच्च न्यायालय ने सिर्फ बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन लगाने की याचिका को खारिज किया, बल्कि सरकार से एक बड़ी बात भी कही। हाईकोर्ट ने बांग्लादेश सरकार (अंतरिम) से पूरे देश में रह रहे हिंदुओं के जीवन, संपत्ति की रक्षा के लिए कानून व्यवस्था की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।