हार्वे वेंस्टीन को अस्थि मज्जा का कैंसर

हार्वे वेंस्टीन को अस्थि मज्जा का कैंसर

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 01:36 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 01:36 PM IST

लॉस एंजिलिस, 22 अक्टूबर (भाषा) हालीवुड के 2018 के ‘मी टू अभियान’ से कुख्यात और बलात्कार के जुर्म में सजा काट रहे फिल्म निर्माता हार्वे वेनस्टेन को एक दुर्लभ किस्म का कैंसर हो गया है।

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार वेंस्टीन अस्थि मज्जा कैंसर के असामान्य रूप क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया से ग्रसित हैं और न्यूयॉर्क के रिकर्स आइलैंड की जेल में रहते हुए उनका इलाज हो रहा है।

मेयो क्लिनिक के अनुसार क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया अस्थि मज्जा कैंसर का एक असामान्य प्रकार है।

वेंस्टीन 2020 में बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से रिकर्स आइलैंड की जेल में बंद है।

न्यूयॉर्क में 2020 में वेंस्टीन बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराया गया था जिसमें उसे 23 साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले की सुनवाई अब नवंबर में होगी।

पिछले महीने न्यूयॉर्क में यौन उत्पीड़न के अन्य आरोपों में भी उस पर आरोप तय किए गए थे। उसने खुद को निर्दोष बताया है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश