हैरिस भी बाइडन की तरह ही मजाक की पात्र : ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने कहा

हैरिस भी बाइडन की तरह ही मजाक की पात्र : ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने कहा

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 10:16 AM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 10:16 AM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 22 जुलाई (भाषा) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने कहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह मजाक की पात्र’’ हैं।

ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब बाइडन ने कुछ समय पहले रविवार को घोषणा की कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं इस साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली बहस में खराब प्रदर्शन और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण बाइडन पर चुनावी दौड़ से पीछे हटने का दबाव बढ़ रहा था।

ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘कमला हैरिस भी बाइडन की तरह ही मजाक की पात्र हैं। हैरिस हमारे देश के लोगों के लिए जो बाइडन से भी अधिक अक्षम साबित होंगी।’’

उसने कहा, ‘‘वे एक-दूसरे के पुराने कामों में भागीदार हैं और दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है। हैरिस को असफल बाइडन प्रशासन और कैलिफोर्निया में अपने उदारवादी एवं अपराध के खिलाफ कमजोर कार्रवाई के रिकॉर्ड का बचाव करना चाहिए।’’

प्रचार अभियान दल ने बाइडन की नीतियों की आलोचना की और राष्ट्रपति को ‘‘बड़ा धोखेबाज और देश के लिए अपमान’’ बताया।

उसने आरोप लगाया कि बाइडन एक नेता के रूप में ‘‘कमजोर, दयनीय और अक्षम’’ रहे हैं और उन्होंने अफगानिस्तान में 13 अमेरिकी सैनिकों को मारे जाने की ‘‘अनुमति दी, जिससे एक शृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया शुरू हुई और इसी के कारण (रूस के राष्ट्रपति) पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण किया और हमास आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला किया।’’

प्रचार अभियान दल ने कहा, ‘‘दुनियाभर के नेता हम पर हंस रहे हैं।’’

उसने कहा, ‘‘और इस पूरे कार्यकाल के दौरान कमला हैरिस के साथ-साथ वाशिंगटन में डेमोक्रेटिक पार्टी का हर नेता चुपचाप बैठा रहा और उन्होंने कुछ नहीं किया। वे सभी हमारे महान राष्ट्र के विनाश में बाइडन की तरह ही भागीदार हैं और उन सभी को पद से हटा दिया जाना चाहिए।’’

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल